सुपरफास्ट एक्सप्रेस में गूंजी किलकारी जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ

जबलपुर यशभारत/ जबलपुर रेल मंडल में ट्रेन नंबर 22971 पटना सुपरफास्ट एक्सप्रेस डाउन रोड से जाने वाली कोच नंबर एस-7 वर्थ नंबर 52 में यात्रा कर रही यात्री श्रीमती सीमा कुमारी पति जितेंद्र कुमार ठाकुर उम्र 26 वर्ष यात्री को यात्रा के दौरान प्रेगनेंसी के कारण पेट में दर्द होने की शिकायत मिलते ही डिप्टी एसएस पिपरिया से सूचना प्राप्त हुई की यह ट्रेन इटारसी से जबलपुर की ओर जा रही थी जिनका बीच में कहीं भी स्टाॅपेज नहीं थी, मेडिकल इमरजेंसी की वजह से ट्रेन को पिपरिया रेलवे स्टेशन पर रोका गया जिसमें रेलवे चिकित्सक डाॅ. आर. आर. कुर्रे तथा आरपीएफ स्टाॅप श्रीमती स्वेता गालर एएसआई , वी. एस. यादव के सहयोग से सुरक्षित डिलीवरी कराया गया जिसमे पुत्र रत्न के होने पर यात्री काफी खुश हुए रेलवे चिकित्सक के द्वारा जच्चा-बच्चा को अच्छे से जांच एवं इलाज के उपरांत आरपीएफ के सहयोग से सिविल हाॅस्पिटल पिपरिया में आगे के सुपर विजिन एवं इलाज के लिए भर्ती कराया गये है ।