सुदर्शना ने बनाई तुलसी जयंती और हरियाली तीज के कार्यक्रमों की रूपरेखा
कटनी।अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज महिला मोर्चा कटनी के सभी पदाधिकारियों की बैठक वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष सुश्री मीरा भार्गव की अध्यक्षता में श्री प्रेम वाटिका भार्गव गार्डन में सम्पन्न हुई। उपरोक्त बैठक में आगामी सावन में माह तुलसी जयंती और हरियाली तीज पर होने वाले विविध कार्यक्रमो की रूप रेखा सर्वसम्मति से बनाई गई ।
बैठक में निर्णय के बाद सबने हरीतिमा संवर्धन हेतु गार्डन में आम जामुन और बेलपत्री आंवला के पौधे लगाए ।इसके बाद सबने हरीतिमा का आनन्द लिया हौजी और मनोरंजक गेम खेले इनाम जीते ।कार्यक्रम आयोजक ग्रुप की कार्यकारी अध्यक्ष श्रीमती शशी दुबे , उपाध्यक्ष श्रीमती निशा तिवारी ने सभी उपस्थित बहनों का स्वागत किया और उन्हें चूड़ी बिंदी सुहाग सामग्री भेंट की और स्वादिष्ट जलपान कराया ।
इस कार्यक्रम में विशेष उपस्तिथि
मण्डल अध्यक्ष श्रीमती राजुल मिश्रा माया तिवारी ,सुशीला शर्मा ,उर्मिला शर्मा ,रिचा बाजपेई , आरती चौबे ,रत्ना मिश्रा ,शोभना खम्परिया ,गायत्री त्रिवेदी ,दीपा दुबे ,रजनी तिवारी ,मौसमी मिश्रा आदि की उपस्तिथि रही ।