सुअर और छर्रा देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार: घटना को अंजाम देने चार खम्बा में खड़े थे

जबलपुर, यशभारत। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध अवैध हथियार के कारोबार मे लिप्त असामाजिक तत्वों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक शहर उत्तर/यातायात संजय कुमार अग्रवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक अधारताल श्रीमति प्रियंका करचाम के मार्ग दर्शन में थाना अधारताल की टीम द्वारा 2 आरोपी को अवैध शस्त्र कट्टा सहित पकडा गया है।
थाना प्रभारी अधारताल शैलेष मिश्रा ने बताया कि सूचना मिली कि कमेटी हाल के पास नसीमाबाद चार खम्बा का रहने वाला पप्पू उर्फ अख्तर एवं मिल्क स्कीम ग्राउड दुर्गा मंदिर के पीछे मक्का नगर का रहने वाला अरशद उर्फ छर्रा कट्टा खोंसे हुये कोई अपराध करने की नीयत से खडे हैँ।
सूचना पर घेराबंदी मुखबिर के बताये स्थानों पर दबिश देते हुये मुखबिर के बतायेनुसार हुलिये के दोनों व्यक्तियों को पकड़ा गया पूछताछ पर अपना नाम पप्पू उर्फ अख्तर (सुअर) उम्र 58 वर्ष निवासी नसीमाबाद चारखम्बा एवं अरशद उर्फ छर्रा पिता कबीर कुरैशी उम्र 29 वर्ष निवासी गली न. 8 मक्का नगर बताये। सूचना से अवगत कराते हुये तलाशी ली गयी तो दोनो कमर में 1-1 देशी कट्टा लोडेड खोंसे मिले दोनों के कब्जे से 1-1 कट्टा एवं 1-1 करतूस जप्त करते हुये दोनों आरोपियों के विरूद्ध प्रथक-प्रथक धारा 25, 27
आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये उक्त कट्टा एवं कारतूस कहां से एवं किससे प्राप्त हुआ के संबंध में पूछताछ जारी है।
उल्लेखनीय भूमिका – 2 आरोपियों को कट्टा एवं कारतूस के साथ रंगे हाथ पकड़ने में उप निरी़क्षक भगत सिंह, उप निरीक्षक अनिल कुमार, सहायक उप निरीक्षक मोहन तिवारी, प्रधान आरक्षक शुक्रभान, प्रधान आरक्षक हितेन्द्र, आरक्षक पवन तिवारी, देवेन्द्र, पंकज की सराहनीय भूमिका रही।