सीवर लाइन से क्षतिग्रस्त सड़कों का रेस्टोरेशन कराने निगमायुक्त संदीप जी आर ने की पहल*

जबलपुर| सीवर लाइन बिछाने के दौरान जिन भी क्षेत्रों में सड़कें क्षतिग्रस्त हालत में है वहां सड़कों के रेस्टोरेशन के कार्यो में तेजी लाने के लिए निगमायुक्त संदीप जी आर ने विशेष पहल करते हुए सभी ठेका कंपनियों को निर्देशित किया है कि वे रेस्टोरेशन के कार्यों को तत्काल प्रारंभ करें। निगमायुक्त श्री संदीप जी आर के निर्देश पर अमृत योजना के अंतर्गत सीवर लाइन बिछाने का काम करने वाली कंपनियों ने शहर के सभी क्षेत्रों में सड़कों के रेस्टोरेशन का कार्य प्रारंभ कर दिया है। निगमायुक्त श्री संदीप जी आर ने सभी ठेका कंपनियों को पत्र जारी कर रेस्टोरेशन के कार्यों को 31 मई 2021 पूर्ण करते के कड़े निर्देश दिए हैं। निगमायुक्त श्री संदीप जी आर ने सभी ठेका कंपनियों को यह निर्देशित भी किया है कि जब तक कार्य पूर्ण नहीं हो जाता तब तक वे क्षतिग्रस्त सड़कों के आसपास के क्षेत्रों को बेरिकेडिंग के जरिए कवर करें ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना न हो। निगमायुक्त श्री संदीप जी आर ने बताया कि अमृत योजना के अंतर्गत शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में सीवर लाइन बिछाने का कार्य किया गया है। निविदा शर्तों के अनुसार क्षतिग्रस्त सड़कों को पुनः पुराने स्वरूप में लाना ठेका कंपनियों का दायित्व है। अतः निविदा के अनुबंधों का पालन करते हुए सभ ठेका कंपनियां अपने अपने क्षेत्रों में क्षतिग्रस्त सड़कों के रेस्टोरेशन के कार्य को जल्द से जल्द प्रारंभ करें। निगमायुक्त श्री संदीप जी आर के इस निर्देश के बाद सभी कंपनियों ने शास्त्री नगर, गंगा नगर, मानसरोवर कॉलोनी, पुनीत नगर, आशा कॉलोनी, संस्कार परिसर, अमखेरा कुदवारी, ग्रीन सिटी, आदर्श नगर, पंचशील नगर, रामलला मंदिर खारी घाट सहित अन्य अपने अपने क्षेत्रों में कार्य प्रारंभ करते हुए क्षतिग्रस्त सड़कों का पुनर्निर्माण प्रारंभ कर दिया है। निगमायुक्त श्री संदीप जी आर ने शहर के अनेक क्षेत्रों में खुद ही पहुंचकर रेस्टोरेशन के कार्यों का मुआयना किया एवं सड़कों के निर्माण में गुणवत्ता एवं समय सीमा का ध्यान दिए जाने के निर्देश दिए हैं। निरीक्षण के अवसर पर निगमायुक्त श्री संदीप जी आर ने ठेका कंपनियों के प्रतिनिधियों से कहा है कि वे सड़कों के रेस्टोरेशन के दौरान नागरिक सुविधाओं का ध्यान रखते हुए नागरिकों के आवागमन में किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। अभी शहर कई इलाकों में री-स्टोरेशन का काम किया जा रहा है। आज खारीघाट रोड पर भी काम प्रारंभ कराया गया है।