सीवर लाइन ठेकेदार को नगर निगम आयुक्त की चेतावनीः समय पर काम नहीं हुआ तो अर्थदंड कार्रवाई होगी

जबलपुर, यशभारत। निगमायुक्त के द्वारा जबलपुर शहर की सीवर परियोजना के अंतर्गत चल रहे कार्यो की प्रगति कि समीक्षा की गयी। समीक्षा बैठक में सीवर लाइन का कार्य कर रही फर्म द्वारा शेष बचे हुए कार्यों को पूर्ण करने हेतु तैयार किये गए वर्क प्लान के संबंध में विस्तार से चर्चा की गयी। बैठक में सीवर लाइन बिछाने एस.टी.पी. निर्माण एवं हाउस कनेक्शन कार्यों को पूर्ण करने हेतु पृथक-पृथक समय सीमा निर्धारित कर ठेकेदार को उक्त निर्धारित समय सीमा में कार्य पूर्ण करने हेतु निर्देश दिए गए। निगमायुक्त ने बैठक में कहा कि उक्त परियोजना का लाभ आमजन को मिल सके, साथ ही ठेकेदार को चेतावनी भी दी गयी कि यदि इस निर्धारित समय सीमा उनके द्वारा कार्य पूर्ण नहीं किया जाता है तो अनुबंधानुसार सख्त कार्रवाई करते हुए अर्थदण्ड अधिरोपित किया जायेगा, जिसके लिए ठेकेदार स्वयं जिम्मेदार होगा। समीक्षा बैठक में कार्यपालन यंत्री (सीवर परियोजना) कमलेश श्रीवास्तव, उपयंत्री, कंसलटेंट एजिस इंडिया की ओर से रेजिडेंट इंजीनियर, असिस्टेंट रेजिडेंट इंजीनियर, एवं कार्य कर रही फर्म के डायरेक्टर के साथ-साथ परियोजना से जुडे अन्य अधिकारी कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
अबदुल हमीद, महाराजा अग्रसेन और सिविल लाइन के जलसंकट क्षेत्रों में कराया गया कार्य
जबलपुर। निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ के निर्देशानुसार ग्रीष्म ऋतु को दृष्टिगत रखते हुए लोगों को पेयजल संकट का सामना न करना पड़े इसके लिए लगातार जलवितरण व्यवस्था के कार्यो की समीक्षा की जा रही है और समीक्षा के दौरान जिन क्षेत्रों में पानी का दबाव कम होने से ठीक ढंग से आपूर्ति नहीं हो पा रही है उन क्षेत्रों में लगातार जल विस्तारीकरण पाइप लाइन की सफाई और मिलान के कार्य भी कराये जा रहे हैं। आज भी अब्दुल हमीद, महाराजा अग्रसेन और सिविल लाइन के उन क्षेत्रों की जॉंच की गयी जिन क्षेत्रों में पानी का दबाव कम हो रहा था वहॉं पर जल विभाग के द्वारा कार्य कराया गया।
लोककर्म और जल विभाग के कार्यो की भी निगमायुक्त ने की समीक्षा
जबलपुर। नगर निगम द्वारा शहर में मूलभूत सुविधाओं को और अधिक सुदृढ करने लगातार विकास के कार्य कराये जा रहे हैं। इसके अंतर्गत सड़कों के निर्माण, नाला नालियों एवं फुटपाथ का निर्माण, सड़क चौड़ीकरण के कार्य, चौराहों का सौन्दर्यीकरण, के कार्य कराये जा रहे हैं। इसी प्रकार जलवितरण व्यवस्था को भी मजबूत करने और विस्तारीकरण करने की दिशा में प्रतिदिन वार्डो में अधिकारियों की टीम भेजकर पेयजल आपूर्ति व्यवस्था की जॉंच कराई जा रही है और जिन क्षेत्रों में जैसी आवश्यकता हो वैसे कार्य कराने के निर्देश दिये जा रहे हैं ताकि गर्मी के दिनों में नागरिकों को पेयजलापूर्ति की समस्याओं का सामना न करना पड़े। इन सब कार्यो की निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ के द्वारा समीक्षा की गयी। समीक्षा के दौरान सभी बिन्दुओं पर गंभीरतापूर्वक चर्चा कर संबंधित अधिकारियों को व्यवस्थाओं का नियमित रूप से निगरानी रखने और कार्यो में और अधिक सुधार लाने के निर्देश दिये।