जबलपुरमध्य प्रदेश

सीवर लाइन के लिए निगमायुक्त . का एक्शन: *अधिकारी, कंसल्टेंट और ठेकेदार को समन्वय बनाकर मैदानी स्तर पर तेज गति से कार्य करने का फरमान

जबलपुर। शहर के नागरिकों को गंदगी, गंदगी से होने वाले संक्रामक बीमारियों से मुक्ति दिलाने तथा स्वच्छ वातावरण में खुशहाल जीवन व्यतीत करने के उद्देश्यों की पूर्ति के लिए नगर निगम द्वारा अमृत योजना के अंतर्गत शहर में भूमिगत सीवर लाइन बिछाए जाने के कार्य किये जा रहे हैं। जिसकी समीक्षा आज निगमायुक्त श्री संदीप जी.आर. ने की। इस मौके पर कार्यपालन यंत्री श्री कमलेश श्रीवास्तव, कंसल्टेंट, ठेकेदार आदि उपस्थित रहे। समीक्षा बैठक के दौरान निगमायुक्त ने स्पष्ट रूप से कन्सल्टेंट एवं ठेकेदार को दो टूक शब्दों में कहा कि अब रिव्यू नहीं एक्शन मोड में मैदानी स्तर पर कार्य करना होगा। इसके लिए आप सभी आपसी समन्वय बनाकर बहुत तेज गति से कार्य करें। बैठक के दौरान निगमायुक्त ने संबंधितों को यह भी निर्देशित किया कि ग्वारीघाट क्षेत्रों में भी शीघ्र भूमिगत सीवर लाइन डालने की प्रक्रिया प्रारंभ की जाये। इसके लिए उन्होंने ड्राइंग डिजाईन तैयार कर प्रस्तुत करने एक सप्ताह की मोहलत दी।
निगमायुक्त श्री संदीप जी.आर. ने कार्यपालन यंत्री श्री कमलेश श्रीवास्तव को निर्देशित किया कि सीवर लाइन के कार्यो की प्रगति अब प्रतिदिन ली जायेगी, जिसके लिए उन्होंने रिपोर्ट ग्रुप में शेयर करने के भी निर्देश दिये। इस कार्य को प्राथमिकता के आधार पर तेजगति से करने के निर्देश देते हुए निगमायुक्त ने एस.टी.पी. प्लांट से घरों को भी जोड़ने की कार्यवाही के कार्यो को तेज करने कहा। जिसपर उन्हें अवगत कराया गया कि कठौंदा स्थित एस.टी.पी. प्लांट बनकर तैयार है और उस प्लांट से कुदवारी क्षेत्र के 12 हजार से अधिक घरों को जोड़ दिया गया है। बैठक में यह भी अवगत कराया गया कि जिन जिन क्षेत्र में कार्य पूर्ण होते जा रहे है उन क्षेत्रों में भी घरों को एस.टी.पी. प्लांट से जोड़ने की कार्यवाही की जा रही है।
निगमायुक्त श्री संदीप जी.आर. को अवगत कराया गया कि दिसम्बर 2021 तक अधारताल से लेकरके शोभापुर फाटक तक 12 हजार से अधिक और घरों को जोड़ा जायेगा।
निगमायुक्त श्री संदीप जी.आर. ने तेबर और ललपुर के एस.टी.पी. प्लांट निर्माण के कार्यो में भी गति लाने निर्देश दिये और अधिकारी तथा संबंधित ठेकेदार और कंसल्टेंट को निर्देशित किया कि सीवर का कार्य जनहितैसी है इस कार्य को टीम भावना के साथ प्राथमिकता से पूर्ण कराएॅं ताकि इसका लाभ शहर के नागरिकों को मिलने लगे। इससे शहर की बहुत सारी समस्याएॅं एक ओर खत्म होगी वहीं दूसरी ओर नाला नालियों की गंदगी से भी लोगों को राहत मिलेगी और शहर का वातावरण स्वच्छ बना रहेगा। उन्होंने सीवर लाइन के कार्यो को करते समय सुरक्षा मापदण्डों को अपनाकर नागरिकों के लिए दिशा सूचक बोर्ड लगाने तथा अन्य सुरक्षा के उपायों को भी दुरूस्त कर कार्यो को करने के निर्देश भी दिये।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon Join Youtube Channel