दमोह l दमोह जिला के पटेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम शिकारपुरा गोलियों क़ी आबाज से थार्रा गयाl यहां चुनावी रंजीत के चलते सीने में बंदूक रखकर युवक की निर्मम हत्या कर दी गईl वही घटना के बाद जब रहवासियों ने देखा तो एक युवक लहूलुहान हालात मे जमीन पर पड़ा हुआ था, वही दूसरी तरफ एक अन्य ब्यक्ति गंभीर हालात मे घायल अपनी जान बचाता हुआ यहाँ वहा दौड़ रहा था, इस दौरान घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मोके से फरार हो गए,वही घटना क़ी सूचना मिलते ही मोके पर एस डी ओ पी ओर पटेरा समेत कुम्हारी तथा हटा थाना क़ी पुलिस मोके पर पहुंची, और मामले क़ी जाँच मे जुट गईl चंद घंटे में पुलिस ने आरोपी को ढूंढ निकाला और गिरफ्तार कर लिया l
जानकारी के अनुसार प्रत्यक्षदर्शी घायल जगत सिह ने बताया क़ी, मोती सींग लोधी अचानक से आया ओर पहले उसके साथ मारपीट कर घायल किया, उसके बाद पंचायत ठेकेदार देवेंद्र सिह लोधी पिता अर्जुन सिह उम्र 45वर्ष के सीने पर बन्दूक रखकर गोली मारकर निर्मम हत्या कर दीl इस घटना मे मृतक के भाई का कहना है क़ी, बिवाद पंचायत चुनाव को लेकर था, ओर आरोपी मोती सिह लोधी भी पंचायत चुनाव मे चुनाव लड़ रहा था, मगर उस समय वह हार गया, और पंचायत चुनाव मे मृतक ठेकेदार के परिवार के बड़े भाई चुनाव जीत गए थे, तभी से लेकर आज तक आरोपी रंजिस बनाये बैठा था, ओर पूर्व मे भी कई बार घर आकर धमकिया देते हुए पेसो क़ी मांग करता रहा, आरोपी का कहना था कि जों चुनाव मे पैसे खर्च हुए है, वह पांच लाख रूपये तुम लोग हमें वापस करो, क्योंकि मे चुनाव हार गया हूँ, ओर इसी बात को लेकर आज गुरुवार क़ी सुवह तड़के आरोपी मोती लाल अपने दो साथियो के साथ आया ओर देवेंद्र को गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी, हलाकि घटना के बाद मोके पर हटा एस0डी0ओ0पी प्रशांत सुमन, पटेरा थाना प्रभारी सरोज ठाकुर, कुम्हारी थाना प्रभारी ब्रजेश पांडे समेत बड़ी संख्या मे पुलिस पहुंची ओर मामले मे जाँच शुरू कर दी गई, वही मोके पर fsl क़ी टीम को भी बुलाया गया, जिसके द्वारा मौकाय बारदात पर तमाम सबूत जुटाये जा रहे हैl