सीओडी फेक्टरी कर्मी से 8 लाख की ठगी: शासकीय जमीन का खसरा दिखाकर जालसाज ने ऐंठा पैसा

जबलपुर, यशभारत। सीओडी फेक्टरी कर्मी से 8 लाख रूपए ठगी का मामला सामने आया है। जालसाज ने प्लाट देने के नाम पर शासकीय जमीन का खसरा दिखाया और रकम ऐंठ ली। इस पूरे मामला खुलासा उस वक्त हुआ जब पीडि़त कर्मी पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा जहां से प्रकरण की जांच रांझी थानेे में देकर रिपोर्ट पेश करने को कहा गया।
फेक्टरी कर्मी इंद्रजीत राठौर ने बताया कि बजरंग नगर निवासी गनपत मिश्रा से उसने खसरा नंबर 680 के प्लाट का सौदा किया था जिसके लिए 8 लाख रूपए चैक के माध्यम से दिए गए। उक्त प्लाट के कागजात चैक कराए तो वह खसरा नंबर 682 निकला और वह शासकीय था। इसका खुलासा हुआ तो उसने बिल्डर गनपत मिश्रा को अवगत कराते हुए पैसा वापस करने को कहा। लेकिन जालसाज द्वारा पैसा लौटाने से इंकार कर दिया। इसके बाद पुलिस अधीक्षक को एक शिकायत की गई।
कई लोगों से ठगी की, जांच जारी है
रांझी पुलिस ने बताया कि बहुत से लोगों के साथ गनपत मिश्रा, सुमित कश्चप , प्रशांत त्रिवेदी द्वारा ठगी की गई है। फेक्टरी कर्मी की शिकायत पर मामले की जांच हो रही है। जिनके खिलाफ शिकायत हुई उनका पता लगाकर पूछताछ की जाएगी।