
जबलपुर, यशभारत। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आज जबलपुर आगमन हुआ है। इस दौरान उन्होंने ने कलेक्ट्रेट में जनप्रतिनिधि और अधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की। बैठक में मुख्यमंत्री ने सभी अधिकारी और जनप्रतिनिधियों का आभार माना, साथ ही कहा कि आपदा की इस घड़ी में जिस तरह से जबलपुर के जनप्रतिनिधि एक साथ खड़े उसे देखकर बहुत अच्छा लग रहा है। सीएम ने कहा कि कोरोना से जीतना है तो सभी एक साथ खड़े होना होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि मप्र सरकार इस आपदा की घड़ी में लोगों के साथ खड़ी है। जहां जो जरूरतें उनका पूरा किया जाएगा। उन्होंने जबलपुर में कोरोना से लड़ने के जो प्रयास अब तक किए गए हैं उनकी प्रशंसा की साथ ही आगे भी इस तरह से काम करने की सलाह दी।