जबलपुर
सीएमएचओ रत्नेश कुररिया कोरोना पॉजीटिव

जबलपुर। जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. रत्नेश कुररिया और उनकी पत्नी डॉ, रश्मि कुररिया कोरोना संक्रमित हो गए हैं। शनिवार की रात डॉ कुररिया ने किया था निजी अस्पतालों के निरीक्षण,निरीक्षण के दौरान जिला प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद थे। इस संबंध में सीएमएचओ रत्नेश कुररिया ने बताया कि रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद होम आइसलोशेन में रहा जाएगा, तबीयत ठीक-ठाक नहीं रहती है तो फिर अस्पताल में भर्ती के बारे में विचार करेंगे। बताया जाता हैं कि पहले डॉ रश्मि कुररिया कोरोना पाजिटिव हुुई थी।