सीएमएचओ का भावुक संदेश: मेडिकल- विक्टोरिया अस्पताल में बेहतर सुविधाएं के वे खुद साक्षी है
मैंने सरकारी सुविधाएं इसलिए नहीं ली क्योंकि जरूरतमंद को यह सुविधा मिल सके

यशभारत,संवाददाता जबलपुर। मैं एवं मेरी पत्नी अपने सभी शुभचिंतकों की दुआओं से पूर्णता कुशल हूं विगत 1 वर्ष से ज्यादा समय से कोविड-19 संबंधित सभी व्यवस्थाओं में संलग्न होने के कारण शायद मुझे संक्रमण हो गया है। जबलपुर में पिछले 15 दिन की जो भयावह स्थिति मैंने स्वयं देखी है एक-एक आॅक्सीजन पलंग के लिए लोगों को भटकते देखा है। मैं चाहता तो आसानी से किसी भी शासकीय संस्थान में एडमिट हो सकता था लेकिन मेरे मन में यह विचार आया की क्यों ना इन दो पलंग को ऐसे जरूरतमंदों के लिए छोड़ा जाए जो शायद अन्य व्यवस्था को वहन नहीं कर सकते।
ईश्वर ने मुझे इतना सक्षम बनाया है कि स्वयं के स्वास्थ्य के लिए कुछ करना पड़े तो मैं उसको वहन कर लूंगा यही मेरी मंशा थी मेरा आप सभी से आग्रह है क्योंकि मैं स्वयं साक्षी हूं हमारे विक्टोरिया चिकित्सालय में या मेडिकल चिकित्सालय में व्यवस्थाओं की कहीं कोई कमी नहीं है। मरीज के लिए सभी सुविधाएं सुचारू रूप से उपलब्ध कराई जा रही हैं निश्चिंत रहें जो लोग भी उपचार हेतु आते हैं सभी का उपचार बेहतर तरीके से किया जाता है