SPMCHP231-2 Image
मध्य प्रदेश

सीआरपीएफ जवान ने अपने ही रायफल से खुद को मारी थी गोली, जबलपुर रेफर

मंडला, यश भारत । मंडला में सीआरपीएफ जवान ने राइफल से खुद को गोली मार ली थी। सीआरपीएफ जवान गंभीर रूप से घायल है। सीआरपीएफ जवान को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल इलाज के लिए लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सीआरपीएफ जवान को जबलपुर मेडिकल रेफर किया गया है। बताया गया की घटना शुक्रवार शाम पॉलिटेक्निक कॉलेज की है। यहां पर तैनात सीआरपीएफ की 7 वीं बटालियन का जवान परशुराम ड्यूटी कर रहा था। शाम को जब सभी जवान एक्सरसाइज के लिए एकत्र हुए उसी दौरान उसने अपने कक्ष में राइफल से खुद को गोली मार ली। जिला अस्पताल मंडला के आरएमओ डॉ प्रवीण उईके ने बताया कि गोली लगने से घायल जवान को जिला अस्पताल लाया गया था। गोली सीने के नीचे लगने के बाद गोली पार हो गई है। वही गंभीर हाल में जवान को जबलपुर मेडिकल रैफर किया गया है। वही कोतवाली थाना प्रभारी शफीक खान ने बताया कि सीआरपीएफ जवान को पॉलिटेक्निक कॉलेज में तैनात किया गया था, जवान परशुराम ने स्वयं को गोली मार ली है। सूचना पर इसकी जांच की जा रही है। घायल जवान को जबलपुर रैफर किया गया है, जबलपुर में ईलाजरत है, जवान किन परिस्थितियों में खुद गोली मारी है, इसकी जांच की जा रही है।

 

WhatsApp Icon
Join Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
SPMCHP231-2 Image