सिहोरा में 21 साल के युवक को ट्रक ने रौंदा : बाइक से जा रहे थे घर, दूसरा साथी घायल

जबलपुर, यशभारत। थाना सिहोरा के एस्सार पेट्रोल पंप के पास बाइक सवारों को तेज रफ्तार ट्रक रौंदकर फरार हो गया। इस भीषण हादसे में एक 21 वर्ष के युवक की दर्दनाक मौत हो गयी तो वहीं दूसरा गंभीर रुप से घायल है। दोनों युवक अपने गांव लौट रहे थे। पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार पुलिस को वीमन बर्मन उम्र 32 वर्ष निवासी दर्शनी ने बताया कि वह ड्राईवरी करता है। वह अपनी मोटर सायकिल से तथा चाचा के लडृके साहिल बर्मन, विकास बर्मन अपनी मोटर सायकिल से सिहोरा बाजार से वापस घर ग्राम दर्शनी जा रहे थे । इस दौरान वह जैसे ही दर्शनी रोड एस्सार पैट्रोलपंप के पास पहुंचे तभी पीछे से आ रहे ट्रक क्रमंाक यूपी 93 टी 9398 के चालक ने तेज गति एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुये विकास बर्मन की मोटर सायकिल में टक्कर मार दी । टक्कर लगने से साहिल एवं विक्कू उर्फ विकास बर्मन मोटर सायकिल सहित रोड पर गिरे और कुछ दूर तक रोड पर घिसट गए। जिससे दोनों बुरी तरह जख्मी हो गए। जिन्हें सिहोरा अस्पताल एम्ब्यूलेंस से लेकर पहुंचे जहॉ से विकास को जबलपुर के लिये रिफ र कर दिया गया तथा साहिल बर्मन उम्र 21 वर्ष को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने सूचना पर पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये मर्ग कायम कर ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।