
जबलपुर, यशभारत। सिहोरा में सुुहजनी गंाव के मोड़ के पास स्कूटी सवार वन प्रभरी को बे-काबू डम्पर चालक ने टक्कर मार दी। हादसे के दौरान प्रहरी के पैर के ऊपर से वाहन गुजर गया, यह देख लोगों का कलेजा मुंह को आ गया। आनन-फानन में वन प्रभरी को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी आज सोमवार को दर्दनाक मौत हो गयी। तो वहीं डम्पर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर, आरोपी की सरगर्मी से तलाश में जुटी है। हादसे के बाद क्षेत्र में सनसनी का माहौल है। तो वहीं पिता का साया सिर से उठने के बाद बेटे के आंसू नहीं रुक रहे है।
जानकारी अनुसार पुलिस को जयशंकर तिवारी 30 वर्ष निवासी लमकना ने बताया कि उसके पिता वन विभाग में प्रहरी के पद पर पदस्थ थे। जो काफ ी दिनों से बीमार चल रहे थे। कल दोपहर लगभग 12.30 बजे उसके पिता राजेन्द्र तिवारी ने कहा कि मेरे साथ इंद्राना आफि स चलो। तो वह अपने पापा के साथ अपनी स्कूटी से वन कार्यालय अपने पापा को लेकर गया। वहां से पापा काम करके घर आ रहे थे। सुुहजनी गंाव के मोड़ के पास पहुंचे ही थे कि तभी पीछे से आर रहे डम्फ र के चालक ने पीेछे से उसकी स्कूटी में टक्कर मार दी।
बेटे ने बताया-नहीं रहे पापा
बेटे ने रुं धे स्वर में बताया कि उसके पापा के दोनों पैरों के ऊपर से डम्फ र के पहिये गुजर गये। पापा को गंभीर चोटें आईं थीं। जिसके बाद जख्मी हालत में राजेन्द्र तिवारी को शासकीय अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां डाक्टर ने चैक कर उसके पिता राजेन्द्र तिवारी 57 सालको मृत घोषित कर दिया।