जबलपुरमध्य प्रदेश
सिहोरा में नगदी समेत कीमती गहने चोरी : खेत गए किसान का घर चोरों ने कर दिया साफ, एफआईआर दर्ज

जबलपुर, यशभारत। सिहोरा के मुरेठ गांव में शातिर चोरों का नया कारनामा सामने आया है। जिसमें गए दंपत्ति के सूने मकान का ताला तोड़कर चोर नगदी सहित हजारों रुपए के जेवरात ले उड़े। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर, आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है।
जानकारी अनुसार केहरी प्रसाद रजक उम्र 52 वर्ष निवासी ग्राम मुरेठ ने पुलिस को बताया कि घर में ताला लगाकर वह अपनी पत्नी पेे्रमवती रजक के साथ खेत में काम करने चला गया था। वापस आकर देखा तो घर का ताला टूटा हुआ था । दरवाजा खोलकर अंदर जाकर देखा तो सामान बिखरा पड़ा था। गोदरेज खुली एवं दूसरी गोदरेज का कांच टूटा हुआ था । उसकी पत्नी पे्रमवती रजक ने गोदरेज का लाकर देखा तो लाकर मे रखे कुछ नगदी रूपये एवं सोने की 4 जोड़ी झुमकी, 2 हार आदि गहने चोर लेकर रफूचक्कर हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।