जबलपुरमध्य प्रदेश
सिहोरा में टांसफार्मर तोड़कर कॉवर वायर चोरी : एमपीईबी को लगाई 25 हजार की चपत

जबलपुर, यशभारत। सिहोरा में चोरों के हौसले सांतवे आसमान पर है। जिसके चलते गौरईया मोहल्ले में , शातिर चोर एमपीईबी का ट्रांसफार्मर तोड़कर, हजारों की कॉवर की वायर खोलकर फरार हो गए। जिसकी रिपोर्ट लाइन मैन ने थाने में दर्ज करवाई। पुलिस शातिर चारों को तलाश करने में जुटी है।
जानकारी अनुसार राजेन्द्र कुमार पटेल उम्र 53 वर्ष निवासी गैारईया मोहल्ला ने पुलिस को बताया कि वह एमपीईबी में लाईन मैन है। गाम बरगवॉ निवासी सुग्रीव पटेल ने फ ोन कर बताया कि हल्लू ठाकुर के खेत में लगे ट्रांसफ ार्मर में चोरी हो गयी है। उसने जाकर देखा तो ट्रांसफार्मर की कॉपर क्वाईल गायब थी। शातिर चोर ट्रांसफ ार्मर को क्षतिग्रस्त करते हुए कॉपर क्वाईल वजनी लगभग 50 किलो कीमत करीब 25 हजार रूपये चुरा कर ले उड़े।