सिहोरा में गांजा सप्लाई करने 3 युवकों ने बनाई गैंग : पुलिस ने दबोचकर 65 हजार का माल किया जब्त
3किलो 900 ग्राम गांजा सहित 3 मोबाईल, नगद 2170 रूपये जब्त

जबलपुर, यशभारत। सिहोरा में गांजा तस्करों पर पुलिस ने नकेल कसते हुए तीन युवकों को दबोच लिया। तीनों ने मिलकर पहले तो गैंग बनाई और फिर बड़ी मात्रा में ग्रामीण क्षेत्रों में माल सप्लाई कर रहे थे। जिनसे पूछताछ जारी है। पकड़े गए तीनों आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 3 किलो 900 ग्राम गांजा बरामद किया है।
जानकारी अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि तीन व्यक्ति धनगवां ब्रिज के पास स्कूल के बरामदा में बोरी में मादक पदार्थ गांजा रखे हुये ग्राहक का इंतजार कर रहे हैं, जिसके बाद तत्काल योजनाबद्ध तरीके से थाना सिहोरा, खितोला पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा दबिश दी गयी। स्कूल के बरामदे में कमलेश साहू उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम घुटना थाना गोसलपुर, एवं अमन सोनी उम्र 26 वर्ष निवासी चैापड़ा मोहल्ला सिहोरा, तथा कमलेश पटेल उम्र 45 वर्ष निवासी कृष्णा कॉलोनी दमोहनाका मूल निवासी काला डूमर थाना पनागर को दबोचा गया। जिनकी तलाशी लेते हुये कमलेश साहू से एक सेंमसंग कमपनी का कीपेड मोबाइल एवं नगदी 720 रूपये, अमन सोनी से 1
ओप्पो कम्पनी का एण्ड्रायड मोबाइल एवं नगदी 630 रूपये तथा कमलेश पटेल से एक सेंसमंस कम्पनी का मोबाइल एवं नगदी 820 रूपये तथा हाथ में लिये सफेंद रंग की बोरी के अंदर एक पालीथीन में 3 किलो 900 ग्राम गांजा कीमती 65 हजार रूपये का जब्त किया गया।
ग्राहक का कर रहे थे इंतजार
उक्त गांजा के संबंध में पूछताछ करने पर कमलेश पटेल ने बताया कि वह अपने साथी अमन सोनी एवं कमलेश साहू के साथ मिलकर गांजा बेचने का काम करता है, हम तीनों साथ में गांजा लाकर गंाजा बेचने के लिये ग्राहक के इंतजार में धनगवां ब्रिज के पास स्कूल के बरामदे में खड़े थे । आरोपियों से 3 किलो 900 ग्राम गांजा कीमती 65 हजार रूपये का एवं 3 मोबाइल फ ोन तथा नगद 2170 जब्त करते हुए कार्रवाई को अंजाम दिया गया।