जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
सिविल सेंटर स्थित कॉलेज में दिृतीय वर्ष की छात्रा ने बाथरूम में पीया जहर

जबलपुर। सिविल सेंटर स्थित कॉलेज में दिृतीय वर्ष की छात्रा ने बाथरूम में जहर खा लिया। छात्रा द्वारा जहर खाने की खबर से पूरे कॉलेज में हड़कंप मच गया। छात्रा को उपचार के लिए गंभीर हालत में मेडिकल अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां उसका उपचार शुरू कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक कॉलेज में पढाई करने वाली 19 वर्षीय छात्रा ने कॉलेज कैंम्पस में करीब 12 बजे जहर पी लिया। छात्रा ने आत्मघाती कदम क्यों उठाया फिलहाल इसकी जानकारी किसी को नहीं है, कॉलेज प्रबंधन में मामले की जानकारी छात्रा के परिजनों को दी है। छात्रा ने जहर पीया है या नहीं अभी इसकी भी स्पष्ट पुष्टि नहीं है। छात्राओं के बीच एकाएक बेहोश होने की चर्चा भी है।