सिविल लाइन में बेकाबू ट्राला ने कार को मारी टक्कर : नाला में घुसी कार, चालक जख्मी

जबलपुर, यशभारत। थाना सिविल लाईन में एक बेकाबू ट्राला ने मंगलवार की दरमियानी रात एक कार को टक्कर मार दी। जिससे कार नाले में जा घुसी, हादसे में कार चालक बुरी तरह जख्मी हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार अजय शुक्ला 41 वर्ष निवासी घाना खमरिया ने पुलिस को बताया कि जब वह रात लगभग 10 बजे कार क्रमांक एमपी 20 सीएल 0339 से कार से आ रहा था, उसी समय पीेछे से आ रहे ट्राला क्रमांक यूपी 75 ए टी 5445 के चालक ने तेज गति एवं लापरवाही से चलाते हुये उसकी कार में पीछे से टक्कर मार दी। जिससे उसके पैर में गंभीर चोट आ गयी एवं कार नाला में घुस गयी ।
सैलून संचालक को बाइक ने मारी टक्कर
तो वहीं, थाना सिविल लाईन में संतोष सेन उम्र 46 वर्ष निवासी बर्न कम्पनी कांचघर रोड ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह सैलून की दुकान चलाता है । जब वह अपने दोस्त की बाइक क्रमांक एमपी 20 एनजी 4938 से सदर से अपने घर जा रहा था, तभी रेल्वे स्टेशन प्लेटफ ार्म नम्बर 1 के बाहर पहुंॅचा ही था कि उसी समय बाइक क्रमांक एमपी 20 एन एल 2750 के चालक ने सामने से उसकी बाइक में टक्कर मार दी। जिससे वह गिर गया उसे हाथ पैर में गंभीर चोट आ गई है। पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर, जांच में लिया है।