जबलपुरमध्य प्रदेश
सिविल ड्रेस में पहुंचकर पुलिस ने तस्कर को दबोचा : घर में खोल रखा था मयखाना

जबलपुर, यशभारत। हनुमानताल थाना अंतर्गत भानतलैया में पुलिस ने आज सोमवार को अलसुबह सिविल ड्रेस में दबिश देकर तस्कर को उसके घर से दबोच लिया। आरोपी ने घर में ही मयखाना खोल रखा था और पीने-पिलाने का सुबह से ही दौर चालू था। पुलिस की कार्रवाई के बाद पीने वाले अपने सिर में पैर रखकर नौ दो ग्यारह हो गए तो वहीं पुलिस ने मुख्य आरोपी को दबोच लिया है। जिससे पूछताछ जारी है।
पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि सूचना मिली कि भानतलैया में एक तस्कर के घर में मयखाना खुला हुआ है। यदि समय रहते दबिश दी जाए तो आरोपी मिल जाएगा। जिसके बाद पुलिस ने टीम बनाकर सिविल ड्रेस में दबिश दी तो यह देखकर दंग रह गयी कि खुलेआम शराब बेंची और पिलाई जा रही थी। जिसके बाद आरोपी को दबोचकर पुलिस ने दर्जनों पाव शराब जब्त की है। आरोपी के अन्य गुर्गों की तलाश जारी है।