जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

सिविल जज वर्ग-2 का रिजल्ट घोषित:एमपी हाईकोर्ट ने फाइनल रिजल्ट घोषित किए, 137 उम्मीदवार सफल

जबलपुर। मप्र हाईकोर्ट ने सिविल जज वर्ग-2 परीक्षा 2019 के फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिए। 350 उम्मीदवारों में शामिल 137 को सफल घोषित किया गया। इसमें सामान्य वर्ग के 98, ओबीसी के 12, एससी के 21 व एसटी के 6 उम्मीदवार सफल हुए हैं। टॉप करने वाली तीनों बेटियां हैं। प्रिया राठी से 277 अंक प्राप्त कर टाॅप पर रही।

एमपी हाईकोर्ट द्वारा घोषित रिजल्ट के मुताबिक दीक्षा सिंह राठौर दूसरे स्थान पर और ज्योति फुस्कले को तीसरा स्थान मिला है। जबलपुर की पारुल जैन ने 25 तो अवनीश चौबे ने 83वीं रैंक हासिल की है।

पहले प्रयास में हुई सफल

कमानिया गेट निवासी पारुल जैन ने बताया कि सिलेक्शन की खबर दोस्तों से मिली। मैं अपने परिवार की पहली सदस्य हूं, जो न्यायिक क्षेत्र में आई हूं। कोविड की चुनौतियों के बावजूद पढ़ाई पर ही सारा फोकस रहा। ये मेरा पहला प्रयास था। रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय से पीजी कर रही पारुल के पिता प्रशांत और मां रश्मि जैन की प्रेरणा मेरे काम आई।

18-18 घंटे पढ़ाई की

शताब्दीपुरम निवासी अवनीश चौबे ने बताया कि उन्होंने सेल्फ स्टडी की। सेल्फ नोट्स बनाए। कई बार रिवीजन किया। 18-18 घंटे अकेले कमरे में बैठकर पढ़ाई करता था। मूलत: गढ़ा कोटा सागर के रहने वाले अवनीश के पिता वीरेंद्र चौबे होम साइंस कॉलेज में प्रोफेसर हैं। वहीं मां हाउस वाइफ हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button