सिविक सेंटर में लाठीजार्च : 50 असामाजिक तत्वों को किया गिरफ्तार, दो महिलाएं घायल
पुलिस ने की सीधी कार्रवाई, मची भगदड़, बचकर भागे संगठन के पदाधिकारी


जबलपुर, यशभारत। ओबीसी आरक्षण के लंबित होने के चलते अनेक संगठन एकत्रित होकर आज सोमवार को दोपहर में सिविक सेंटर में ज्ञापन सौंप रहे थे। जिसके लिए बकायदा परमीशन ली गई थी। लेकिन अचानक बेकाबू हुई भीड़ पुलिस के लगाए बेरिकेड्स तोड़कर कलेक्ट्रेट कूच करने लगी। इस दौरान ज्ञापन सांैप रहे संगठनों के कार्यकर्ताओं ने पुलिस से हाथापाई भी की। जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर, भीड़ को काबू करने करीब 50 लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं इस घटना में दो महिलाएं भी जख्मी हुईं है।
मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में लम्बित ओबीसी आरक्षण मामले पर सरकार पर दबाव बनाने के लिए अनेक सामाजिक संगठन सड़क पर उतर आए हैं। इसमें ओबीसी महासभा, भीम आर्मी, वामसेफ, मूल निवासी आदि संगठनों के पदाधिकारी शामिल हैं। इनके द्वारा आज बड़ी संख्या में सिविक सेंटर गार्डन में एकत्रित होकर धरना-प्रदर्शन किया जा रहा था। इसके बाद कलेक्टर कार्यालय पहुंच कर अपनी मांगों का ज्ञापन भी राज्य सरकार के नाम सौंपने की तैयारी थी। लेकिन बाद में पुलिस प्रशासन और ज्ञापन सौंप रहे संगठनों के अधिकारियों के बीच इस बात पर एकराय हुई कि ज्ञापन सिविक सेंटर में ही सौंपा जाएगा।
25 लोगों की अनुमति थी,पहुंच गए 400
जानकारी अनुसार ज्ञापन सौंपने वाले संगठनों को 25 व्यक्तिओं की परमीशन दी गई थी। लेकिन भीड़ बढ़ती गई और आंकड़ा करीब चार सौ के पार चला गया। इतना ही नहीं बेकाबू भीड़ लगातार पुलिस से अभद्रता करती रही। पुलिस मामले को नियंत्रित करने हर संभव कोशिश करती रही।
बेरिकेड्स तोडऩे से टूट गया पुलिस का धैर्य
जानकारी अनुसार भीड़ सिविक सेंटर में जुटी और लगातार वंदे मातरम के नारे लगाने लगी। जबकि परमीशन शांतिपूर्ण धरना प्रदशर्न कर, ज्ञापन देने की थी। पुलिस ने बार-बार समझाईश दी लेकिन संगठनों की जुटी भीड़ नहीं मानी और यहां लगाए गए बैरिकेड्स को तोड़कर पुलिस के साथ अभद्रता बढ़ गयी। जिसके बाद पुलिस का धैर्य टूट गया और पुलिस ने तत्काल लाठीचार्ज कर दिया।
पुलिस से की हाथापाई
बेकाबू भीड़ को सम्हालने पुलिस ने जैसे ही लाठीचार्ज किया सिविक सेंटर में भगदड़ मच गयी और लोग यहां-वहां भागने लगे। इस दौरान संगठनों के पदाधिकारी धीरे से पुलिस से बचते हुए निकल गये। जिसके बाद ज्ञापन सौंपने आए संगठनों के बीच कुछ असामाजिक तत्वों ने पुलिस के साथ हाथापाई कर दी। जिसका पुलिस ने मौके पर उत्तर देते हुए दनादन लाठिया भांजी। बताया जाता है कि लाठीचार्ज में दो महिलाओं को चोटे आईं है।
और होंगी गिरफ्तारियाँ
पुलिस की मानें तो जवानों से हाथपाई कर मौके से भीड़ में छुपकर फरार हुए आसामाजिक तत्वों पर पुलिस सीधी कार्रवाई करेगी। जिसके चलते सीसीटीव्ही फुटेज ख्ंागाले जाएंगे। फिलहाल पुलिस ने करीब पचास हुड़दंगियों को दबोच लिया है।