सिवनी से तस्करी कर जबलपुर ला रहे थे शराब : 48 बॉटल अंग्रेजी एवं 200 पाव देशी मदिरा जब्त

जबलपुर, यशभारत। तिलवारा पुलिस ने सिवनी की तरफ से आ रहे शराब तस्करों को एनएच 7 रोड पर दबोचकर भारी मात्रा में देशी एवं अंग्रजी शराब जब्त की। जिनसे पूछताछ जारी है।
तिलवारा पुलिस ने बताया कि सूचना मिली कि एक सफेद रंग की बैगनार कार में 3 व्यक्ति बैठकर सिवनी तरफ से कार में छिपाकर अवैध शराब जबलपुर लेकर आ रहे हैं सूचना पर रायल आर्बिट रेस्टोरेंट एनएच 7 रोड पर नाकाबंदी कर वाहन चैकिंग की गयी। इस दौरान वैगनार कार क्रमांक एमपी 20 सी 3876 सिवनी तरफ से आते दिखी, पुलिस को देखकर कार चालक स्पीड धीमा कर कार को पीछे तरफ मोडऩे लगा। जिसे घेराबंदी कर चालक योगेश नामदेव उम्र 35 वर्ष निवासी मदनमहल, पवन तिवारी उम्र 35 वर्ष निवासी शक्तिनगर तथा पीछे वाली सीट पर बैठे व्यक्ति हरिनारायण विश्वकर्मा उम्र 69 वर्ष निवासी मदनमहल की तलाशी लेने पर कार की डिक्की में खाकी रंग के 4 काटूर्नों में 180 एमएल के 50-50 पाव देशी शराब, तीन कार्टन में 750 एमएल की 36 बाटल तथा बीच की सीट में तीन कार्टून में 750 एमएल वाली 12 बाटल अंग्रेजी शराब रखी मिली। पकड़ी गई शराब के संबंध में पूछताछ करने पर कोई दस्तावेज नहीं होना बताया गया। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई को अंजाम दिया।