जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
सिवनी में लगातार बारिश से भोमा बिठली रेलवे ट्रेक पर भरा पानी : इतवारी- रीवा ट्रेन का मार्ग किया गया परिवर्तित

सिवनी यश भारत- सिवनी जिले में तेज बारिश से जहां नदी-नाले उफान पर हैं। वहीं भोमा रेलवे क्रॉसिंग के पास बेरियर के उपर से पानी बह रहा है। जिसके कारण ट्रेन नम्बर 11755 इतवारी रीवा ट्रेन वाया सावनेर, सौसर, छिंदवाड़ा सिवनी
से होकर रीवा की ओर जाने वाली ट्रेन Diverted कर दी गई है। जो कि इतवारी से होकर वाया गोदिया, बालाघाट, नैनपुर से होकर रीवा की ओर जाएगी। जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय सिवनी से लगभग 15 किलो मीटर की दूरी पर ग्राम भोमा स्टेशन के पास रोड क्रासिंग बेरियर में भारी बारिस के चलते व पानी के तेज बहाव के कारण ट्रेन रद्द कर दी गई है। इसकी जानकारी दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर मंडल के जनसम्पर्क अधिकारी ने देते हुए बताया के सिवनी से भोमा के बीच ट्रैक पर जल जमाव की जानकारी मिलने पर ट्रेन को रद्द की गई है। जिसे परिवर्तित मार्ग से चलाया जायेगा।