सिवनी में ओलावृष्टि का कहर, खेतों में बिछ गई गेहूं की फसल

सिवनी, । जिले के कुरई, बरघाट, सिवनी, केवलारी आदि ब्लाकों में मंंगलवार दोपहर बाद हुई ओलावृष्टि होने से फसलों को काफी नुकसान हुआ है। राजस्व अमला सूचना मिलते ही नुकसानी का सर्वे करने किसानों के खेतों व गांवों में पहुंच रहा है।
कुरई ब्लाक के 20 से अधिक गांव में मंगलवार दोपहर लगभग 3 बजे ओलावृष्टि ने तबाही मचा दी। आवला आकार के करीब 5 मिनट तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि होने से फसलों के साथ कबेलू वाले मकानों को क्षति पहुंची है। सूचना के बाद राजस्व विभाग का अमला नुकसानी के सर्वे के लिए मौके पर पहुंच रहा है। सर्वे के बाद ही नुकसान की वास्तविक स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।
खेतों में बिछ गई गेहूं की फसल : कुरई ब्लाक के सुकतरा, पोतलई, थावरजोडी़, गोडेंगांव, करैया, मोहगांव, बंजर, ऐरमा, जुमनिया, कलबोडी, हरारपुर, आगरी, अलेश्वर, गोपालगंज सहित अन्य गांवों में हुई ओलावृष्टि से खेताें में लगी गेहूं की फसल बिछ गई। वहीं चने व अन्य दलहनी फसलों के फूल झड़ गए। किसानों ने बताया कि सोमवार की रात हल्की बारिश के बाद मंगलवार की दोपहर अचानक तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि हो गई। इससे फसलों को नुकसान हुआ ही है साथ ही कबेलू वाले मकानों को क्षति पहुंची है। इसके अलावा सब्जियों में टमाटर, फूलगोभी, हरी धनिया, पत्ता गोभी, मटर, भटा, सेमी आदि फसलों को भी ओलावृष्टि से भारी नुकसान हुआ है।