सिर पर सेहरा, बदन पर शेरवानी… घोड़ी चढ़ने ही वाला था दूल्हा कि हो गया अरेस्ट : बारातियों में मच गया हड़कंप……पुलिस जांच जारी

रीवा lदूल्हा और दुल्हन खुश थे क्योंकि उनकी शादी होने वाली थी. दोनों के परिवार भी उतना ही खुश थे. दूल्हा सज-धज कर तैयार हुआ. रस्मों को पूरा करने के बाद घोड़ी चढ़ने ही वाला था कि तभी वहां पुलिस आ धमकी. उसे गिरफ्तार कर थाने ले गई. शादी में मौजूद सभी यह देख दंग रह गए. मामला मध्य प्रदेश के रीवा का हैl
यहां घोड़ी चढ़ने की तैयारी कर रहा दूल्हा बारात निकलने से पहले ही गिरफ्तार हो गयाl इस घटना से शादी की तैयारी पर पानी फिर गयाl दरअसल, विश्वविद्यालय थाने में एक बलात्कार का मामला दर्ज था. इसमें पुलिस को आरोपी भारत साकेत (32 वर्ष) निवासी भदोह थाना गढ़ की तलाश थी. बुधवार को आरोपी की शादी थी और बारात गढ़ से रीवा आने वाली थी, जिसकी सूचना पुलिस को मिल गईl
रात को बारात जनमासा पहुंची, जहां पर बाराती नाश्ता कर रहे थे. दूल्हा घोड़ी चढ़ने की तैयारी कर रहा था कि उसी समय पुलिस पहुंच गईlफिर उसे साथ ले गई. दूल्हे पर दुष्कर्म का आरोप लगा था. इसी कारण पुलिस ने उसे गिरफ्तार कियाl
आरोपी ने लड़की को शादी का झांसा दे बलात्कार किया था. आरोपी ने जुलाई 2024 से दिसंबर 2024 तक पीड़िता का शोषण किया और शादी से इंकार कर दिया. परिजनों ने रीवा में शादी तय कर दी. मार्च में पीड़िता ने थाने में पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई थी. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज किया था. आरोपी लगातार फरार चल रहा था और दूसरी जगह शादी कर रहा था, जिसकी बुधवार को बारात आई थीl मामले की जांच जारी है l