सिरफिरे आशिक ने प्रेमिका के भाई और पड़ोसी पर किया हमला, 1 की मौत्
आपसी विवाद को लेकर जांच कर रही पुलिस, जबलपुर से पहुंचे थे 8 युवक

जबलपुर, यशभारत। पनागर के बघोड़ा गांव में एक व्यक्ति की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई। एक युवती के शादी करने से उपजा विवाद, आपसी रंजिश में बदला इसके बाद खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया। जबलपुर से 8 युवकों ने बघोड़ा गांव पहुंचकर जमकर उत्पात मचाया, लड़की के भाई की हत्या करने से नीयत से पहुंचे युवकों ने बीच-बचाव करने वाले व्यक्ति की ही हत्या कर दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बघोड़ा गांव के विवेक पटेल की बहन से जबलपुर निवासी अनुज पटेल शादी करना चाहता था लेकिन अनुज के चाल-चलन ठीक नहीं होने के कारण युवती से और उसके परिवार ने शादी से इंकार कर दिया। इसी बात का बदला लेने के लिए अनुज अपने साथियों के साथ बघोड़ा गांव पहुंचा जहां उसने गाली-गलौज करना शुरू कर दिया। विवाद की जानकारी लगने पर पास में ही रहने वाले कुंजीलाल पाठक पहुंचे तो अनुज और उसके साथी उस पर टूट पड़े।
देखते ही देखते ही अनुज और उसके साथियों ने कुंजीलाल पाठक पर चाकू से दनादन कई वार किए। इसके बाद विवेक और परिवार के सदस्यों के साथ भी अनुज और साथियों ने चाकुओं से हमला किया जिसमें विवेक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सीएसपी अशोक तिवारी ने बताया कि वारदात को अंजाम देने वाले जबलपुर निवासी अनुज पटेल रुपेश पटेल राजू ठाकुर एवं अन्य लोगों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर घटना को विवेचना में लेते हुए गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।
आठ की संख्या में थे आरोपी
पुलिस के मुताबिक अनुज पटेल उर्फ बिल्ला और उसके साथी बेटू पांडे, राज ठाकुर, राजेश बंगाली, रूपेश पटेल, अनीश सेन, कृष्णा सतनामी, कुणाल रैकवार कार, स्कूटी व बाइक से 18 मई की रात 9.30 बजे उसके घर पहुंचे। विवेक के पड़ोस में कुंजीलाल पाठक का घर है। आरोपी विवेक पटेल से गालीगलौज करने लगे। विवाद देख कुंजीलाल ने बीच-बचाव की कोशिश की। इस पर अनुज पटेल व बेटू पांड ने चाकू पेट व सीने पर चार से पांच वार किए। विवेक के पेट के ऊपर चाकू मार दिया।