सिगरेट के विवाद में ताबड़तोड़ चाकुओं से किया वार : तीन आरोपियों ने मिलकर दिया वारदात को अंजाम, क्षेत्र में हड़कंप
कॉल सेंटर में काम करता है युवक, अस्पताल में भर्ती

जबलपुर, यशभारत। गोरखपुर के मांडवा बस्ती में दरमियानी रात सिगरेट पीने को लेकर तीन आरोपियों ने मिलकर कॉल सेंटर में काम करने वाले युवक की पहले तो जमकर धुनाई कर दी और फिर ताबड़तोड़ चाकुओं से वार कर बुरी तरह घायल कर दिया। घटना के दौरान पीडि़त युवक का दोस्त साथ में था, जब उसने बीच-बचाव किया तो उसे आरोपियों ने उससे भी मारपीट कर दी और युवक को मरणासन्न छोड़कर मौके से फरार हो गए। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर, आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि रीवा कॉलोनी निवासी रोहित द्विवेदी 25 साल पिता शिव कुमार ने बयान में बताया कि वह आईटी पार्क बरगी हिल्स में कॉल सेंटर में काम करता है। देर रात जब वह ड्यूटी से घर आया तो घर में अखिलेश उसका दोस्त आया। जिसके बाद बाइक में बैठकर वह अपने दोस्त के साथ मांडवा सिगरेट पीने गए। वहां रवि केवट और उसके तीन साथी पहले से मौजूद थे। वह सिगरेट पीता हुआ देखकर गाली देने लगे। जब उसने मना किया तो जमकर मारपीट कर, चाकू घोंप दी और मौके से फरार हो गए।