साहूकार भाईयों ने उधारी वसूलने वृद्ध को घोंपे चाकू : घर से बुलाकर दिया वारदात को अंजाम

जबलपुर, यशभारत। हनुमानताल के मोतीनाला में पुरानी उधारी वसूलने के लिए पीडि़त को दो साहूकार भाईयों ने घेरकर चाकू से हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया और मौके से फरार हो गए। घायल को तत्काल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वहीं, घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर, आरोपी भाईयों को तलाश करने में जुटी है।
जानकारी अनुसार अमीनुद्दीन अंसारी 60 वर्ष निवासी मोतीनाला ने पुलिस को बताया कि बदरूद्दीन से उसका रूपयों का पुराना लेन देन था कुछ रूपये उसे वापस करना बचे थे। देर रात जब वह खाना खाकर फुरसत हुआ था तभी बदरूद्दीन ने उसे बाहर बुलाया तो वह घर के बाहर आया जहंा बदरूद्दीन एवं बदरूद्दीन का छोटा भाई शहजाद बाहर खड़े थे , बदरूद्दीन ने कहा कि हमारे रूपये वापस करो, उसने कहा कि थोड़ा समय दो, रूपये वापस कर दूंगा, इसी बात पर दोनों गाली गलोज करने लगे,उसने गालियां देने से मना किया तो बदरूद्दीन ने किसी चीज से हमला सिर में वार कर दिया। शहजाद ने धक्का मुक्की की तथा दोनों जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गये।