सावधान ! सिटी मॉल में अब महिला चोर गिरोह की एंट्री
ट्रॉली में सामान भरकर हो गईं रफूचक्कर, गार्ड भी नही पकड़ सका

कटनी। महिला चोर गिरोह आजकल मॉल में सक्रिय है। सिटी मॉल से खबर आई है कि खरीदी के बहाने एक शॉप में पहुंची तीन महिलाओं ने शॉपकीपर को बातों में उलझाकर करीब 40 हजार का माल पार कर दिया। शातिर महिलाओं को उस दौरान कोई पकड़ नही सका, लेकिन जब स्टॉक का मिलान हुआ तो चोरी की बात सामने आ गई। महिलाओं ने ट्राली में सामान भरा और निकल गईं। गार्ड भी उन्हें पकड़ नही पाया। इस वारदात ने मॉल में सुरक्षा के सवालों को भी गहरा दिया है।
जानकारी के मुताबिक तीन महिलाएं मॉल स्थित एक शॉप में पहुंची और लगभग 40 हजार की खाद्य एवं मेकप सामग्री ट्राली में भरकर गायब हो गई। मॉल में चोरी होने की जानकारी मॉल के कर्मचारियों को तब लगी जब उन्होंने स्टॉक मिलाया और स्टॉक में गड़बड़ी सामने आई। स्टॉक में गड़बड़ी उजागर होने के बाद उन्होंने सीसीटीवी फुटेज खंगाल जिसमें तीन महिलाएं चोरी का माल लेकर चंपत होती दिखाई दी। पुलिस के मुताबिक बरही रोड स्थित सिटी मॉल स्मार्ट बाजार के मैनेजर अंजनी मिश्रा पिता जेएम मिश्रा की शिकायत पर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस के मुताबिक दो बोरियों में सामान लेकर जाती हुई महिलाएं सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस ने अज्ञात महिलाओं के खिलाफ धारा 380 के तहत प्रकरण दर्ज किया है।