सारनाथ एक्सप्रेस का अचानक बदला रूट, यात्रियों ने मुड़वारा स्टेशन में जमकर मचाया हंगामा, सुबह 5 बजे मोबाइल पर आया रूट बदलने का मैसेज

कटनी। दुर्ग से चलकर कटनी जंक्शन होते हुए प्रयागराज जाने वाली सारनाथ एक्सप्रेस का आज सुबह अचानक मार्ग परिवर्तित किए जाने की वजह से मुड़वारा रेलवे स्टेशन में यात्रियों ने हंगामा कर दिया। यात्रियों को चलती ट्रेन में आज सुबह मोबाइल पर मैसेज के माध्यम से इस बात की सूचना दी गई कि अब यह गाड़ी प्रयागराज जंक्शन नहीं जाएगी। शहडोल होते हुए जब यह ट्रेन कटनी जंक्शन की बजाय मुड़वारा पहुंची तो यात्री आक्रोशित हो गए और हंगामा करते हुए जोरदार नारेबाजी किम इसी बीच ट्रेन को ग्रीन सिग्नल दे दिया। लेकिन यात्रियों ने जंजीर खींचते हुए ट्रेन रोक दी। बताया जाता है कि प्रयागराज में भीड़ की वजह से सारनाथ एक्सप्रेस का मार्ग बदल दिया गया, जिससे यात्री खासे परेशान हुए। मैसेज मैसेज आने के बाद सारनाथ एक्सप्रेस से प्रयागराज की यात्रा करने वाले यात्री परेशान हो गए उन्हें कुछ समझ में नहीं आया कि क्या करें सुबह 8:00 बजे मुड़वारा स्टेशन में जैसे ही सारनाथ एक्सप्रेस पहुंची वैसे ही यात्रियों कई तरह की परेशानियों के सामना करना पड़ा


