साधूराम स्कूल बना पुलिस छावनी, मॉक ड्रिल के बाद रेस्क्यू, एसडीआरएफ की टीम भी पहुंची, पुलिस और सेना ने संभाला मोर्चा

कटनी, यश भारत। केंद्र सरकार के निर्देश पर आतंकी हमले के मद्देनजर आज साधुराम स्कूल परिसर में आज मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस दौरान पुरानी बिल्डिंग में रेस्क्यू ऑपरेशन को अंजाम दिया गया। फायर ब्रिगेड और एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला। कलेक्टर दिलीप कुमार यादव एवं पुलिस अधीक्षक अभीजीत कुमार रंजन की मौजूदगी में मॉक ड्रिल के दौरान पुलिस, जिला प्रशासन, नगर निगम, यातायात पुलिस, सडीआरएफ की टीम मौजूद रही। इस दौरान साधुराम स्कूल परिसर पुलिस छावनी में तब्दील हो गया। शाम 4 बजे से शरू हुए मॉक ड्रिल के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल भी तैनात रहा। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पुलिस और प्रशासन के अधिकारी डटे रहे। स्कूल की पुरानी बिल्डिंग में बमबारी के बाद फायर ब्रिगेड से पानी की बौछारें भी की गई। इसके उपरांत 5 घायलों की जान बचाते हुए उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया। खबर लिखे जाने तक रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा था।कटनी, यश भारत। केंद्र सरकार के निर्देश पर आतंकी हमले के मद्देनजर आज साधुराम स्कूल परिसर में आज मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस दौरान पुरानी बिल्डिंग में रेस्क्यू ऑपरेशन को अंजाम दिया गया। फायर ब्रिगेड और एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला। कलेक्टर दिलीप कुमार यादव एवं पुलिस अधीक्षक अभीजीत कुमार रंजन की मौजूदगी में मॉक ड्रिल के दौरान पुलिस, जिला प्रशासन, नगर निगम, यातायात पुलिस, सडीआरएफ की टीम मौजूद रही। इस दौरान साधुराम स्कूल परिसर पुलिस छावनी में तब्दील हो गया। शाम 4 बजे से शरू हुए मॉक ड्रिल के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल भी तैनात रहा। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पुलिस और प्रशासन के अधिकारी डटे रहे। स्कूल की पुरानी बिल्डिंग में बमबारी के बाद फायर ब्रिगेड से पानी की बौछारें भी की गई। इसके उपरांत 5 घायलों की जान बचाते हुए उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया। खबर लिखे जाने तक रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा था। इसके उपरांत पुराने न्यायालय भवन में भी रेस्क्यू करते हुए बिल्डिंग में फंसे लोगों को बाहर निकालकर सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया गया।
