सागर में पुलिस ने महिला को पीटा और बाल पकड़कर घसीटा; दो पुलिसकर्मी निलंबित

कोरोना संक्रमण के बीच सागर में पुलिस का अमानवीय चेहरा सामने आया है। कोरोना कर्फ्यू के दौरान बगैर मास्क लगाए घूम रही मां-बेटी को पुलिस ने पकड़ा। इस दौरान महिला के साथ पुलिस ने मारपीट की। घटना सामने आने के बाद एसपी ने रहली थाने की महिला आरक्षक समेत दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। किसी ने इसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। इस मामले में मानव अधिकार आयोग ने भी आईजी से जवाब मांगा है।
जानकारी के मुताबिक रहली थाना क्षेत्र में खमरिया निवासी मां-बेटी बगैर मास्क लगाए सड़क पर निकली। गांधी चौक पर तैनात पुलिस ने दोनों को रोक लिया। पुलिस ने दोनों से मास्क न लगाने का कारण पूछा और चालान काटने की बात कही।
इस पर मां-बेटी भड़क गईं। वह पुलिस के साथ अभद्रता करने लगी। देखते ही देखते मामला बढ़ गया। बात मारपीट तक पहुंच गई। विवाद के दौरान महिला ने लेडी कांस्टेबल पर हाथ उठा दिया। इसके बाद, महिला आरक्षक ने भी महिला को थप्पड़ जड़ दिए। साथ ही, मां-बेटी के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया था। किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। मामला में एसपी अतुल सिंह ने जांच के निर्देश दिए हैं। साथ ही, महिला आरक्षक समेत दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।