जबलपुरबिज़नेसभोपालमध्य प्रदेशराज्य

सागर में दो बाइकों की जोरदार भिड़ंत ,दो की मौत

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

Table of Contents

जिले के बीना-सागर रोड पर सुमरेरी तिराहा के पास दो बाइकों की आमने-सामने हो गई। हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। अन्य बाइक सवार पति-पत्नी घायल हो गए। महिला को प्राथमिक उपचार के बाद जिला हॉस्पिटल सागर रेफर कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार सोमवार को खुरई देहात थाना क्षेत्र के सुमरेरी तिराहा के पास दो बाइकों की जोरदार भिड़ंत हो गई। खुरई से सागर तरफ जा रहे बाइक सवार महेंद्र पिता पुरुषोत्तम अहिरवार (40) और सागर की ओर से आ रहे आकाश परिहार (26) की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं बाइक सवार रोहित परिहार और उसकी पत्नी पूजा परिहार घायल हो गई। जानकारी मिलते ही खुरई देहात थाना प्रभारी धनेंद्र यादव अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
इलाज के लिए जा रहे थे ग्वालियर, बीना पहुंचना था ट्रेन पकडऩे
बाइक सवार घायल रोहित परिहार ने बताया कि वह नौगांव जिला छतरपुर से अपनी ससुराल सागर आया हुआ था। पत्नी पूजा परिहार का ग्वालियर में इलाज चल रहा है। बाइक से पति-पत्नी और चचेरा भाई आकाश परिहार सागर से बीना के लिए निकले थे। बीना से ग्वालियर के लिए ट्रेन पकडऩा थी, लेकिन रास्ते में ही दुर्घटना हो गई। वहीं दूसरी बाइक पर सवार महेंद्र अहिरवार की दुर्घटना में हुई मौत के मामले में उनके पिता पुरुषोत्तम अहिरवार ने बताया कि उनका बेटा मजदूरी का काम करता है। वह किसी काम के सिलसिले में खुरई गया हुआ था। खुरई से वह अपने गांव बनहट लौट रहा था। खुरई देहात थाना प्रभारी धनेंद्र यादव ने बताया कि दो बाइकों की टक्कर की सूचना मिलने के बाद तत्काल मौके पर पहुंचे तो बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि दंपति घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल सागर रेफर कर दिया गया है। दोनों शवों को मॉर्चुरी में रखवा दिया गया है।

Related Articles

Back to top button