जबलपुरमध्य प्रदेश
सागर में चोरों का कमाल :ठेकेदार की मशीनें और सेंटिंग प्लेटें बदमाश लेकर हो गए चंपत

सागर यश भारत l सागर के मोतीनगर थाना क्षेत्र में राजीव नगर वार्ड से किराए के मकान में रखी ठेकेदार की मशीनें और सेंटिंग प्लेटें बदमाश लेकर भाग गए। वारदात सामने आते ही ठेकेदार ने थाने पहुंचकर शिकायत की। शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।