सागर यश भारत (संभागीय ब्यूरो)/ सागर जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार निरन्तर जारी है इसी क्रम में जल्द ही सागर को अत्याधुनिक कैंसर अस्पताल की सौगात मिलने जा रही है 80 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली कैंसर अस्पताल का शिलान्यास मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शीघ्र ही करेंगे।
यह जानकारी विधायक श्री शैलेन्द्र कुमार जैन ने मंगलवार को भोपाल में मुख्यमंत्री से हुई मुलाकात के बाद दी।
भेंट वार्ता के दौरान विधायक जैन ने मुख्यमंत्री को सागर की जनता की ओर से कैंसर हॉस्पिटल की सौगात देने के लिए आभार व्यक्त किया। साथ ही कैंसर अस्पताल के शिलान्यास हेतु मान.मुख्यमंत्री जी से आग्रह किया। विधायक शैलेंद्र कुमार जैन के आग्रह को स्वीकृती प्रदान करते हुए जल्द ही कैंसर अस्पताल के शिलान्यास हेतु आश्वासित किया है।
साथ ही मुख्यमंत्री से भेंट वार्ता के दौरान विधायक जैन ने पर्ल्स निवेशकों के मुद्दे पर भी विस्तार से बात की। उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि बड़ी संख्या में निवेशकों की पूँजी लंबे समय से फंसी हुई है। इस पर मुख्यमंत्री को आग्रह किया गया कि कंपनी की जप्तशुदा संपत्तियों का नीलामी कर निवेशकों को भुगतान कराया जाए। मुख्यमंत्री ने इस विषय पर सकारात्मक रुख अपनाते हुए आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया।
विधायक जैन ने बताया कि अब सागर को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा दी गई तीन प्रमुख सौगातें शिलान्यास हेतु तैयार हैं रानी अवंतीबाई लोधी राजकीय विश्वविद्यालय,आचार्य विद्यासागर आयुर्वेद महाविद्यालय,अत्याधुनिक कैंसर हॉस्पिटल इन तीनों परियोजनाओं के क्रियान्वयन से सागर का सर्वांगीण विकास होगा और शिक्षा, स्वास्थ्य एवं रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे।
विधायक जैन ने कहा कि “मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी के नेतृत्व में सागर विकास की नई ऊँचाइयों को छू रहा है। यह हॉस्पिटल सागर ही नहीं, बल्कि पूरे बुंदेलखंड के लिए जीवनदायिनी परियोजना सिद्ध होगी।
Back to top button