जबलपुरमध्य प्रदेश

सागर में आज से लग रहे जापानी बुखार के टीके : 2.25 लाख डोज आए

 

सागर l में इंसेफेलाइटिस टीकाकरण (दिमागी बुखार) टीकाकरण अभियान 27 फरवरी मंगलवार से शुरू किया गया। मंगलवार को जिले के 290 आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों को टीका लगाया जा रहा है। जिसको लेकर तैयारियां कर ली गई थीl सागर में जापानी इंसेफेलाइटिस टीका के 2.25 लाख डोज आ चुके हैं।

 

जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. एमएल जैन ने बताया कि मध्यप्रदेश में चार जिले इंदौर, होशंगाबाद, भोपाल और सागर को जेई टीकाकरण के लिए चिंहित किया गया है। वर्ष 2018 से 2021 तक सागर जिले में जापानी इंसेफेलाइटिस के 6 केस मिल चुके हैं।

 

जापानी इंसेफेलाइटिस ज्यादातर 1 वर्ष से 15 वर्ष की आयुवर्ग के बच्चों में होने की संभावना रहती है। जिसको ध्यान रखते हुए शासन ने 1 से 15 वर्ष के बच्चों के लिए जापानी इंसेफेलाइटिस टीकाकरण अभियान शुरू किया है।

Related Articles

Back to top button
WhatsApp Icon Join Youtube Channel