जबलपुरमध्य प्रदेश
सागर बिग ब्रेकिंग :सागर में निर्माणाधीन भवन की छत गिरी , हुआ बड़ा हादसा, 2 दर्जन मजदूर घायल … क्षेत्र में हड़कंप

सागर यश भारतl सागर के पंतनगर में होली के पहले बड़ा हादसा सामने आया है यहां काम करते समय निर्माणाधीन घर की छत गिर गई जिसमें करीब दो दर्जन मजदूरों के घायल होने के समाचार हैं। हादसे के दौरान क्षेत्र में हड़कंभ मच गया मौके पर पहुंचा बचाव दल और पुलिस मौके पर घायलों को निर्माणाधीन भवन से निकाल रही है।
जानकारी अनुसार पंतनगर में एक भवन के निर्माण का कार्य चल रहा था जहां अचानक छत गिर गई जिसमें करीब दो दर्जन से अधिक मजदूर बुरी तरह दबकर घायल हो गए ।
सभी मजदूरों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया है मौके पर बचाव कार्य जारी है।