जबलपुरमध्य प्रदेश
सागर जिला की तहसील बंडा क्षेत्र में मनमानी कर रहे राशन विक्रेता,निःशुल्क राशन के रुपये लेकर वितरण किया जा रहा राशन

*सागर यश भारतl जिला की तहसील बण्डा में सहकारिता विभाग अपनी प्रणाली को लेकर हमेशा सुर्खियों में बना ही रहता है फिर भी प्रशासन जांच में आंच नहीं आने देता है ऐसा ही एक मामला सागर जिला की तहसील बंडा के ग्राम टांगिया का सामने आया है जहां शासकीय उचित मूल्य दुकान पर राशन विक्रेता अपनी मनमानी लगातार करता आ रहा है ग्रामीण इस विक्रेता से परेशान हैं।
शासन द्वारा निशुल्क राशन गरीबो को प्रदाय करवाया जा रहा है। लेकिन यह विक्रेता रकम बसूली कर गरीबों को राशन वितरण कर रहा है। ग्रामीणों ने तहसील बंडा अनुविभागीय अधिकारी संदीप परिहार राजस्व को शिकायत की है अधिकारी ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।