सागर आने वाला ऑक्सीजन टैंकर कैसे लूटा गया इसकी जांच हो
कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एवं पीसीसी सदस्य डॉ संदीप सबलोक ने की मांग

यशभारत संवाददाता, सागर। कोरोना संक्रमितों के इलाज के लिए आॅक्सीजन लेकर बोकारो से सागर रवाना हुए टंैकर को जबरन लखनऊ ले जाने की घटना के दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाए। इस घटना में उत्तर प्रदेश सरकार और वहां के प्रशासन तंत्र की संलिप्तता की उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों के खिलाफ भी कार्यवाही की जाए।
यह मांग मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एवं पीसीसी सदस्य डॉ संदीप सबलोक ने सरकार से की है। उन्होंने कहा कि जहां एक तरफ सागर जिले के सैकड़ों कोरोना मरीज एक-एक सांस के लिए मोहताज हो रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नाक के नीचे उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार सागर की तड़पती और कराहती जिंदगियों की सांसो पर ही डाका डाल रही है। कांग्रेस प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक ने आगे कहा कि जिले में महामारी के चलते व्यवस्थाएं जुटाने में लगे संभाग के कमिश्नर मुकेश कुमार शुक्ला और जिले के कलेक्टर दीपक सिंह की सक्रियता से फिलहाल आॅक्सीजन के टैंकर को तो सागर लाया जा रहा है। लेकिन इसके इलाहाबाद पहुंचने की घटना की संपूर्ण जांच सुप्रीम कोर्ट अथवा हाई कोर्ट की निगरानी में की जाना चाहिए तथा दोषियों के खिलाफ राजद्रोह के साथ-साथ मृत्यु दण्ड की कार्यवाही की जाना चाहिए।