मिलिट्री हॉस्टल में मिली साउथ अफ्रीका से आई विदेशी महिला, जीनोम सिक्वेसिंग के लिए भेजा गया सैंपल

जबलपुर, यशभारत। साऊथ अफ्रीका से आई महिला के कारण शहर से लेकर भोपाल तक में हड़कंप मच गया था। स्वास्थ्य और पुलिस महिला को खोजने के लिए लगी हुई थी। आज सोमवार को स्वास्थ्य विभाग को उस वक्त सफलता मिली जब महिला का आर्मी सेंटर में होना पाया गया है। अफ्रीका से आई महिला मिल्ट्री ऑफिसर निकली और एक ट्रेनिंग कार्यक्रम में शामिल होने जबलपुर आई हुई है।
मालूम हो कि 34 वर्षीय इस विदेशी महिला के जबलपुर आने का पता तब चल पाया जब भोपाल से उसके संबंध में पूछताछ शुरू हुई। हालांकि अधिकारियों का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट दिल्ली में विदेशी स्वास्थ्य परीक्षण उपरांत ही विदेशी महिला को जबलपुर तक आने की अनुमति दी गई होगी, इसलिए कोरोना के ओमिक्रोन वैरिएंट को लेकर जबलपुर में फिलहाल भयभीत होने की आवश्यकता नहीं है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. रत्नेश कुरारिया ने कहा कि शासन के निर्देश पर विदेशी यात्रियों पर विशेष नजर रखी जा रही है।
इस संबंध में सीएमएचओ डॉ. रत्नेश कुरारिया ने बताया कि अफ्रीका से आई महिला की लोकेशन के लिए सुबह से टीम जुटी हुई थी। सुबह पता चला कि महिला आर्मी ट्रेनिंग सेंटर में है सीएमएचओ ने बताया कि तीन दिन पहले अफ्रीका ऑफिसर जबलपुर आई थी क्वारंटीन पूरा हो चुका है।