साउथ स्टेशन का नाम रंगनाथधाम किए जाने गरुड़ध्वज वैदिक शिक्षा समिति ने महापौर एवं परिषद अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन
कटनी। श्री गरुड़ध्वज सेवा समिति के एक प्रतिनिधि मंडल ने महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी एवं परिषद अध्यक्ष मनीष पाठक को एक ज्ञापन सोंपा, जिसमें कटनी साउथ स्टेशन का नाम रंगनाथ धाम किए जाने की मांग की गई है। उल्लेखनीय कि पूरे मध्य प्रदेश में एकमात्र रंगनाथ जी का मंदिर कटनी में स्थापित है जो कि हजारों श्रद्धालुओं एवं विशेष कर वैष्णव संप्रदाय के अनुयायियों के आस्था का केंद्र है ।समय-समय पर भारतवर्ष के विभिन्न अंचलों से अनेकों धर्माचार्य एवं वैष्णव धार्मानु्यायी श्री रंगनाथ भगवान के दर्शन के लिए पधारते रहते हैं, इसलिए कटनी साउथ स्टेशन का नाम रंगनाथ धाम किया जाना चाहिए ताकि यात्रियों को एवं श्रद्धालुओं को सुविधा हो सके यहां यह भी उल्लेखनीय है की मध्य प्रदेश शासन ने स्टेशन क्षेत्र का नाम रंगनाथ नगर, इस क्षेत्र की सड़क का नाम रंगनाथ मार्ग, एवं इस क्षेत्र में स्थापित पुलिस थाने का नाम भी रंगनाथ नगर किया गया है।
ज्ञापन देते समय गरुड़ध्वज वैदिक शिक्षा समिति के उपाध्यक्ष पंडित रामाधार गौतम संयुक्त सचिव पंडित राजेंद्र गर्ग एवं वरिष्ठ सदस्य के एल श्रीवास्तव उपस्थित थे ।नगर निगम के उक्त दोनों पदाधिकारियों ने समिति की इस जायज मांग का समर्थन करते हुए परिषद में इस मांग को पारित करने का आश्वासन दिया है। तदनुसार वैदिक शिक्षा समिति के पदाधिकारियों ने हर्ष प्रकट करते हुए दोनों जन-प्रतिनिधियों के प्रति आभार व्यापित किया है।
रामाधार गौतम