साउंड बॉक्स धीरे नहीं किया तो पूर्व भाजपा पार्षद के बेटे ने दोस्तों के साथ मिलकर चाकू से युवक पर किया हमला
गौर पुलिस चौकी का मामला

जबलपुर। गौर पुलिस चौकी अन्तर्गत पसरीचा होटल के कॉटेज में डी जे साउंड धीरे करने की बात पर युवकों ने एक युवक के साथ मिलकर जमकर मारपीट की और फिर चाकू से हमला कर दिया। पीड़ित करण बलारा ने बताया कि दयानंद सरस्वती वार्ड की भाजपा पार्षद लवलीन कौर आनंद के बेटे राजवीर आनंद ने अपने साथी हितांश सेठी, सौरभ शर्मा के साथ मिलकर उससे मारपीट की और राजवीर फिर मौके से भाग निकला। गौर पुलिस के अनुसार पसरीचा होटल के कॉटेज में साउथ सिविल लाइन निवासी 29 वर्षीय करण बलारा रुका हुआ था। उसी के सामने एक कॉटेज में राजवीर, हितांश और सौरभ शर्मा रुके हुए थे। रात को ये तीनों करण के कमरे में गए और कहने लगे डीजे साउंड धीरे करो। इसी बात पर विवाद शुरू हुआ और फिर तीनों ने करण पर हमला कर दिया।। पुलिस ने हितांश और सौरभ को गिरफ्तार कर लिया है जिनके पास से एक चाकू भी जप्त किया गया है। वहीं पुलिस राजवीर की भी तलाश कर रही है।