सांसद वीडी शर्मा ने किया स्वच्छता ही सेवा… अभियान का शुभारंभ, पीएम मोदी के जन्मदिन से शुरू हुआ सेवा पखवाड़ा

कटनी, यशभारत। स्वच्छता सिर्फ एक अभियान नहीं, बल्कि राष्ट्रभक्ति की भावना है,जब हम अपने घर, गली, मोहल्ले को स्वच्छ रखते हैं, तो हम देश की सेवा करते हैं। यह बात क्षेत्र के सांसद वीडी शर्मा ने आज कटनी में सेवा पखवाड़े की शुरुआत करते हुए कही। नगर पालिक निगम कटनी द्वारा “सेवा पखवाड़ा अभियान” के अंतर्गत ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान का शुभारंभ अमीरगंज तालाब, माधवनगर से शुभारंभ अत्यंत उत्साहपूर्वक और प्रेरणादायक वातावरण में किया गया।सांसद वीडी शर्मा ने संकल्प दिलाया कि सामूहिक प्रयासों से अपने नगर को स्वच्छ, सुंदर और स्वास्थ्यवर्धक बनाए रखेंगे।
उन्होंने स्वच्छता की शपथ दिलाते हुए आमजन को स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया, इसके उपरांत सफाई मित्रों को पुष्प हार पहनाकर उन्हें सम्मानित किया। इस मौके पर महापौर प्रीति सूरी ने कहा कि सभी का कर्तव्य है कि स्वच्छ भारत की इस मुहिम को सफल बनाने में सक्रिय भागीदारी निभाएं,आइए, हम सभी मिलकर स्वच्छ भारत के निर्माण में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें,यही राष्ट्र सेवा का सच्चा मार्ग है। कार्यक्रम के दौरान एमआईसी सदस्य गण, पार्षदगण, भाजपा जिला अध्यक्ष, निगमायुक्त, विद्यालय के छात्र-छात्राओं, स्वच्छता के ब्रांड एम्बेसडर एवं उनकी टीम सहित नगर पालिक निगम कटनी के अधिकारी कर्मचारी एवं सफाई मित्रों सहित क्षेत्रीय नागरिकों ने बढ़-चढ़कर अभियान में सहभागिता की और सामूहिक श्रमदान कर स्वच्छता का संकल्प लिया।








