सांसद भूले राष्ट्रगान की मर्यादा:राजगढ़ में राज्यपाल के कार्यक्रम में राष्ट्रगान के दौरान कुर्सी पर बैठे रहे रोडमल, दिग्विजय सिंह ने लिखा- सांसद जी शर्म करो

मध्यप्रदेश के राजगढ़ से भाजपा सांसद रोडमल नागर राष्ट्रगान के दौरान अपनी कुर्सी पर ही बैठे रहे, जबकि अन्य सभी राष्ट्रगान के सम्मान में खड़े नजर आ रहे हैं। हालांकि कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रगान के दौरान राज्यपाल के साथ वे खड़े हुए। वीडियो सामने आने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने सांसद पर निशाना साधा है। उन्होंने लिखा – सांसद जी शर्म करो, दुख होता है, मैं भी राजगढ़ का सांसद रहा हूं।
मामला 28 सितंबर का है। इस दिन राज्यपाल मंगूभाई पटेल राजगढ़ के दौरे पर थे। इसका उद्देश्य पर्यटन को बढ़ाना देना था। राज्यपाल ने पर्यटन क्षेत्र चिड़ीखो वन्य अभयारण्य समेत प्राचीन स्थल संका श्यामजी मंदिर की छतरियों का निरीक्षण किया। राज्यपाल के स्वागत के लिए सीमावर्ती गांव गीलाखेड़ी में कार्यक्रम आयोजित किया गया था।
राज्यपाल को कार्यक्रम स्थल पर पहले बाहर ही उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस दौरान बैंड की धुन पर राष्ट्रगान बजाया गया। राष्ट्रगान के सम्मान में वहां मौजूद सभी लोग खड़े हो गए। टेंट के भीतर मंच पर बैठे सारंगपुर विधायक कुंवर कोठार भी अपनी जगह पर खड़े हो गए। बावजूद मंच पर ही बैठे भाजपा से राजगढ़ सांसद रोडमल नागर कुर्सी से नहीं उठे। हालांकि बाद में जब मंच से एक बार फिर से राष्ट्रगान बजा, तो सांसद भी अन्य सभी के साथ खड़े हुए।

पूर्व सीएम दिग्विजय ने साधा निशाना
वीडियो में सांसद के राष्ट्रगान की धुन पर बैठे नजर आने पर पूर्व सीएम ने निशाना साधा है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा- “रोडमल जी को राष्ट्रगान से क्या लेना देना, सांसद जी शर्म करो, दुख होता है मैं भी राजगढ़ का सांसद रहा हूं। वहीं, खिलचीपुर से कांग्रेस विधायक प्रियव्रत सिंह बोले – राष्ट्रगान का अपमान बहुत ही गंभीर विषय है। राजगढ़ सांसद द्वारा राष्ट्रगान का अपमान किया जाना बहुत ही दुभार्ग्यपूर्ण है।
पूर्व सीएम ने लिखा…
सांसद ने सोशल मीडिया पर दी सफाई
