सहायक पेंशन अधिकारी रिश्वत लेते गिरफ्तार:जबलपुर लोकायुक्त ने दबोचा, 7वें वेतनमान का अनुमोदन सेवा पुस्तिका में करने के एवज में मांगे थे 19 हजार रुपए

जबलपुर। लोकायुक्त ने संभागीय पेंशन कार्यालय में दबिश देकर सहायक पेंशन अधिकारी चेतन्य सराफ को 19 हजार रिश्वत के साथ दबोच लिया। बुधवार 01 सितंबर को लोकायुक्त ने ये कार्रवाई शाम 4 बजे के लगभग की। आरोपी ने ये रकम शिक्षकों के सेवा पुस्तिका में 7वें वेतनमान का अनुमोदन करने के एवज में मांगी थी। गिरफ्त में आए आरोपी ने कहा कि वह रिश्वत की रकम अधिकारियों के कहने पर लेता था।
लोकायुक्त एसपी अनिल विश्वकर्मा के मुताबिक गढ़ा गंगानगर निवासी रवि उर्फ रवींद्र मिश्रा शिक्षा विभाग के पाटन संकुल में सहायक ग्रेड-2 पद पर पदस्थ हैं। 7वें वेतनमान का अनुमोदन कराने 38 सेवा पुस्तिका लेकर संभागीय पेंशन कार्यालय में पहुंचे थे। वहां पदस्थ सहायक पेंशन अधिकारी चेतन्य सराफ ने 500 रुपए प्रति सेवा पुस्तिका की दर से 19000 हजार रुपए की डिमंाड की थी। इसकी शिकायत रवींद्र मिश्रा ने कार्यालय में की थी।

शिकायतकर्ता और आरोपी की बातचीत को ट्रैप कराया
एसपी ने शिकायतकर्ता और आरोपी की बातचीत को ट्रैप किया। आरोपी ने पीड़ित को पैसे लेकर कलेक्ट्रेट परिसर स्थित संभागीय पेंशन कार्यालय में बुधवार शाम चार बजे के लगभग बुलाया था। एसपी ने आरोपी को दबोचने के लिए निरीक्षक स्वप्निल दास, भूपेंद्र दीवान, प्रधान आरक्षक राजेश पटेल, आरक्षक दिनेश दुबे, अमित मंडल, विजय बिष्ट की टीम को साथ भेजा।

पैसे लेकर जैसे ही ड्राज में रखा, टीम ने दबोच लिया
आरोपी चेतन्य सराफ ने शिकायतकर्ता रवींद्र मिश्रा से रिश्वत की रकम लेकर जैसे ही ड्राज में रखा, टीम ने दबोच लिया। पीड़ित और आरोपी दोनों के हाथ धुलवाए। पीड़ित के पैंट भी बतौर साक्ष्य रखवा लिए। ड्राज में लोकायुक्त द्वारा विशेष रसायन और सीरियल नंबर वाले सभी नोट मिले। लोकायुक्त की दबिश से कार्यालय में हड़कंप मच गया। टीम ने मौके पर ही भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम का प्रकरण दर्ज करते हुए आरोपी को निजी मुचलके पर छोड़ दिया।