सस्ते दाम में मकान बेचने हेतु धमकाने वाले सूदखोर महादेव पहलवान के विरूद्ध एक और प्रकरण दर्ज*

जबलपुर।थाना प्रभारी कोतवाली श्री अनिल गुप्ता ने बताया कि आज दिनॉक 8-11-21 को सुनील कुमार बरसैया उम्र 51 वर्ष निवासी तमरहाई चौक ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि वह अनिल मेडिकल स्टोर नाम से दवाई की दुकान चलाता है। उसका पुष्तैनी मकान महादेव पहलवान उर्फ महादेव अवस्थी के घर के ठीक बगल में स्थित है, महादेव पहलवान म.न. 396 राजा रसगुल्ला के सामने वाला प्लाट सुहाने परिवार से खरीदने के बाद पिछले एक वर्ष से मकान का निर्माण करवा रहा है। बगल का मकान होने के कारण उसे अपना मकान सस्ते दामों में बेच देने हेतु महादेव पहलवान दबाव बना रहा है, उसने अपना मकान महादेव पहलवान को बेचने से मना कर दिया लेकिन महादेव पहलवान लगातार उसका मकान उससे जबरदस्ती खरीदने के लिये उसे धमका रहा है। दिनॉक 5-11-21 को दोपहर 3-30 बजे महादेव पहलवान उसकी मेडिकल स्टोर की दुकान मे आया एवं उससे कहा कि हम अपना सैप्टिक टेैंक तुम्हारे सैप्टिक टैंक से जाडेंगे, तो उसने महादेव पहलवान को मना कर दिया, तो महादेव ने कहा यदि तुमने मेरी कीमत पर मकान नही बेचा तो तुमको और तुम्हारे परिवार को जान से खत्म कर दूंगा। महादेव पहलवान कई लोगों से जमीन मकान दादागिरी से कम कीमत मे गिरवी रखवाकर विक्रयनामा की लिखा पढी करवाने के बाद कब्जा कर लेता है। रिपोर्ट पर धारा 386, 294, 506 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर उक्त प्रकरण में आरोपी की विधिवत गिरफ्तारी की जा रही है।