
भारत सरकार ने दशकों बाद नगालैंड, असम और मणिपुर राज्यों में सशस्त्र बल विशेष अधिकार अधिनियम (AFSPA) के तहत अशांत क्षेत्रों का दायरा कम करने का फैसला किया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया पर बताया कि AFSPA के तहत आने वाले क्षेत्रों में कमी सरकार के उग्रवाद को खत्म करने और पूर्वोत्तर में शांति लाने के लिए लगातार किए जा रहे प्रयासों का परिणाम है। साथ ही कई समझौतों के कारण सुरक्षा के बदलते हालात और तेजी से हो रहे विकास का परिणाम है।