सलैया एसएसटी नाके में ढाई लाख के मोबाइल जब्त : वैध दस्तावेज पेश करने पर किया गया रिलीज

कटनी, यशभारत। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिले की सीमाओं पर पुलिस एवं प्रशासन द्वारा लगातार चौकसी बरती जा रही है। इस दौरान वाहनों की तलाशी लेकर नियमविद्धरू तरीके से बिना बिल एवं दस्तावेज के परिवहन करने पर जब्ती भी बनाई जा रही है।
इसी कड़ी में एसएसटी नाका अमगवां रैपुरा सलैया रीठी में चैकिंग के दौरान 2 लाख 50 हजार रूपए के मोबाइल जब्त किए गए, हालांकि बिल पेश करने पर मोबाइल को रिलीज करने की कार्यवाही की गई। रीठी थाना प्रभारी राजेन्द्र मिश्रा ने बताया कि एसएसटी नाका अमगवां रैपुरा सलैया में वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों पालन में संदिग्ध वाहनों की चैकिंग की जा रही है। वाहनों की चैकिंग के दौरान कार क्रमाक एमपी 20 सीई 2709 की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान डिग्गी में काले रंग के बैग में 10 नग ओप्पो कम्पनी के मोबाइल माडल नंबर एफ 25 माडल कीमती 2 लाख 50 हजार रुपये रखे मिला। कार चालक कुलदीप पिता ज्ञानचंद गुप्ता निवासी कटनी ने बताया कि उक्त मोबाइल कटनी से रैपुरा, पन्ना दुकानदारों को देने के लिए जा रहा है।
मोबाइल के बिल मौके पर पेश नहीं किये। जिस पर पंचनामा तैयार कर मौके पर मोबाइल को जब्त किया गया। मोबाइल के संबंध में वैध कागजात पूछने पर कुलदीप ने वाट्सएप के माध्यम से दस्तावेज मौके पर प्रस्तुत किये तथा उक्त दस्तावेज का सत्यापन के पश्चात जब्त मोबाइल कुलदीप कुमार को सुपुर्द किया गया। कार्यवाही में थाना प्रभारी रीठी राजेन्द्र मिश्रा चौकी, प्रभारी सलैया सहायक उप निरीक्षक विजेंद्र तिवारी, एएस आई सुशील प्रजापति, आरक्षक अनिल यादव, राजेश रंजन तथा नाका प्रभारी दिलीप कुमार प्रजापति द्वारा कार्यवाही की गई।