मनोरंजन

सलमान ख़ान की वजह से हो गया था इस बड़े अभिनेता का कैरियर समाप्त, आज है पाई-पाई के मोहताज

सलमान खान बॉलीवुड में एक ऐसे अभिनेता के रूप में पहचाने जाते हैं जिनका रुतबा सबसे ज्यादा है। इस अभिनेता ने बॉलीवुड में हाल ही में अपने 4 दशक पूरे किए हैं और जैसे-जैसे सलमान खान की उम्र बढ़ती जा रही है वैसे ही सलमान खान का कद बॉलीवुड में और भी ऊंचा होता गया है। सलमान खान को बॉलीवुड में एक ऐसे अभिनेता के रूप में पहचाना जाता है जिन्होंने अपने करियर में कई युवा अभिनेताओं को अपनी फिल्मों में काम देकर उन्हें सुपरस्टार बनाया है लेकिन सलमान खान का एक दूसरा रूप भी है जिससे बहुत कम लोग वाकिफ हैं। दरअसल सलमान खान ने एक समय में बॉलीवुड के एक ऐसे अभिनेता का करियर समाप्त कर दिया था जो फिल्म इंडस्ट्री पर राज कर रहा था लेकिन सलमान खान ने उसके हंसते खेलते करियर को पूरी तरह से समाप्त कर दिया। आइए आपको बताते हैं बॉलीवुड का वह कौन सा नामी कलाकार था जिसके शानदार करियर को सलमान खान ने अकेले ही समाप्त कर दिया था और आज वह कलाकार पाई पाई का मोहताज हो गया है।
WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

Screenshot 2023 02 23 at 7.17.26 PM

सलमान खान के खिलाफ जाना इस अभिनेता को पड़ गया था भारी, आज भी होता है अपनी गलती का एहसास

सलमान खान बॉलीवुड में एक ऐसे अभिनेता के रूप में पहचाने जाते हैं जिन्होंने बॉलीवुड के कई कलाकारों को फिल्मों में मौका तो दिया ही है साथ में कुछ कलाकारों का करियर भी उन्होंने समाप्त कर दिया है और कुछ उन्हीं अभिनेताओं में नाम शामिल होता है विवेक ओबरॉय का। विवेक ओबरॉय एक समय में बॉलीवुड में बहुत शानदार तरीके से अदाकारी दिखा रहे थे और देखते ही देखते उनका नाम बॉलीवुड के बड़े अभिनेताओं में शामिल होने लगा था लेकिन सलमान खान के साथ उन्होंने एक ऐसी गलती कर दी जिसकी वजह से ही सलमान खान ने उनका करियर समाप्त करवा दिया। आइए आपको बताते हैं विवेक ओबरॉय ने सलमान खान के सामने ऐसी कौन सी गलती कर दी थी जिसे सलमान बर्दाश्त नहीं कर पाए थे और उन्होंने इस नामी अभिनेता का करियर ही समाप्त कर दिया।

main qimg 7a61c8120865b1cd003fc9f66062cc08

विवेक ओबरॉय आज हो गए हैं पाई पाई के मोहताज, सलमान की वजह से ही आज हो गई है उनकी ऐसी हालत

सलमान खान की तरह एक समय में विवेक ओबेरॉय भी बॉलीवुड में काफी तेजी से अपने कदम बढ़ा रहे थे। इस अभिनेता ने चंद्र समय में ही अपनी शानदार अदाकारी से फिल्मों में सफलता प्राप्त कर ली थी लेकिन आपको बता दें कि फिल्मों में काम करते हुए ही विवेक ओबरॉय से ऐसी गलती हो गई थी जिसे सलमान खान माफ नहीं कर सके थे और उसके बाद ही उन्होंने विवेक ओबरॉय के करियर को समाप्त कर लेने की ठान ली थी। दरअसल विवेक ओबरॉय जब फिल्मों में सक्रिय हो गए थे तब उनकी नजदीकियां ऐश्वर्या राय के साथ में बढ़ने लगी थी और ऐश्वर्या राय से सलमान खान पहले ही बेहद प्यार करते थे जिसकी वजह से ही उन्हें विवेक ओबरॉय की यह हरकत पसंद नहीं आई और उन्होंने विवेक ओबरॉय के हंसते खेलते करियर को समाप्त करने की ठान ली और आज विवेक की ऐसी हालत हो गई है कि वह पाई पाई को मोहताज हो चुके हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button